झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ थाना प्रभारी पर असंसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप, भाजपा नेताओं ने थाने में दिया धरना

रामगढ़ थाना के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विपिन कुमार के खिलाफ रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता देर रात थाना में धरने में बैठ गए. भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी पर फोन पर असंसदीय, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया.

धरने पर बैठे भाजपा नेता

By

Published : Oct 30, 2019, 9:08 AM IST

रामगढ़: रामगढ़ थाना के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विपिन कुमार के खिलाफ रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला भाजपा महामंत्री, जिला युवा उपाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता देर रात थाना में धरने में बैठ गए. भाजपाइयों का आरोप था कि थाना प्रभारी ने फोन पर असंसदीय, अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ थाना प्रभारी पर आरोप
रामगढ़ थाना प्रभारी पर असंसदीय भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ-साथ भाजपा जिला महासचिव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता थाना गेट पर धरने पर बैठ गए. घंटों थाना में गर्मा गर्मी का माहौल रहा. आखिर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-पटाखा फोड़ने से मना किया तो रॉड से मारकर फोड़ा सिर, दो गिरफ्तार

रामगढ़ थाना परिसर के मुख्य गेट के पास देर रात धरना
भाजपा नेताओं का आरोप था कि हजारीबाग जिला भाजपा कार्यकर्ता की बाइक को रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार को सड़क के किनारे से उठा कर रामगढ़ थाना लाई थी. जिसे छोड़ने को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रभारी को फोन किया था. जिसके बाद थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पैरवी कर रहे भाजपा नेताओं को लेकर बाइक मालिक को फोन पर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद थाना प्रभारी के इस व्यवहार से आक्रोशित होकर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने रामगढ़ थाना परिसर के मुख्य गेट के पास देर रात धरना दे दिया.

ये भी पढ़ें-गैंग्स ऑफ वासेपुर: दो गुटों में जमकर मारपीट, धारदार हथियार से हमले में पांच घायल

मान मनौवल के बाद धरने से उठे
वहीं, रामगढ़ पुलिस और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के मान मनौवल के बाद बिना शर्त बाइक छोड़ने के आश्वासन के बाद पूरा मामला शांत हुआ और आखिर में रामगढ़ पुलिस ने बिना फाइन लिए भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी को छोड़ दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सुबह से ही हजारीबाग कटकमदाग के रहने वाले युवक को पुलिस थाने का चक्कर कटवा रही थी. भाजपा नेताओं ने बाइक छोड़ने को लेकर थाना प्रभारी को फोन किया उसके बाद थाना प्रभारी ने मोटरसाइकिल मालिक को फोन कर भाजपा नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इसको लेकर वे लोग धरने पर बैठ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details