झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: उपचुनाव को लेकर चल रही थी चेकिंग, गाड़ी की डिक्की में मिले दस लाख - रामगढ़ उपचुनाव

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहें हैं. इसी बीच पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच अभियान के दौरान एक कार से 10 लाख रुपए जब्त किए हैं.

State Working Committee meeting of BJ
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा

By

Published : Feb 12, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:21 AM IST

रामगढ़ः चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं. स्टैटिक सर्विलांस टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के टायर मोड़ स्थित चेक नाका में जांच अभियान के दौरान कार की डिक्की से बैग में रखे 10 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं. पूरे मामले की जांच कैश रिलीजिंग कमेटी द्वारा की जा रही है.

आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिले में उपचुनाव को लेकर एफएसडी और एसएसटी का गठन किया गया है. जो जगह जगह पर जांच कर रही है. यही नहीं जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई खलल ना पड़े.

इसी कड़ी में रामगढ़ थाना क्षेत्र में उपायुक्त माधवी मिश्रा और पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड छापेमारी दल जांच अभियान चला रहा था. टायर मोड़ के समीप जांच के दौरान एक कार की डिक्की में पिट्ठू बैग में रखा हुआ मिला. जिसमें दस लाख रुपए नगद रखे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

रुपए को जब्त करने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस के जिम्मे दे दिया गया है. इसकी पूरी जांच उपचुनाव को लेकर बनी कैश रिलीजिंग कमेटी को दी गई है. जिससे यह पता चल सके कि इन रुपयों का इस्तेमाल कहां किया जाना था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश को कहां ले जाया रहा था यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा.

उपचुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर के नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर डोर टू डोर और सभा कर रहे हैं 27 फरवरी को मतदान होना है और इसी दिन 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होना है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details