झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में विवाहिता की हत्या मामले का 10 घंटे में खुलासा, पति निकला हत्यारा - Ramgarh News

रामगढ़ में हुई विवाहित महिला की हत्या मामले का पुलिस ने 10 घंटे के अंदर खुलासा कर हत्यारे पति को जेल भेज दिया. पति ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार ली है. महिला 5 महीने की गर्भवती थी.

Ramgarh Murder Case
Ramgarh Murder Case

By

Published : Jun 8, 2022, 8:17 AM IST

रामगढ़: जिला में सोमवार को हुई महिला की हत्या मामले (Ramgarh Murder Case) का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने 10 घंटे के अंदर कर लिया. महिला का हत्यारा और कोई नहीं उसका पति ही निकला. घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड बसंत बिहार कॉलोनी की है.

इसे भी पढ़ें:Murder in Ramgarh: विवाहिता की हत्या, हिरासत में पति और सास-ससुर

गर्भवती थी महिला: मामले की तहकीकात करने वाले सब इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि मृतका राधिका कुमारी 5 महीने की गर्भवती थी. मृतका के पति ने हत्या की बात स्वीकार ली और अपने बयान में बताया कि पत्नी के साथ उसकी लगातार लड़ाई होती थी. सोमवार को लड़ाई के दौरान गुस्से में उसने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी.

ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप: पुलिस को घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, गला दबाने के प्रयोग में लाया गया दुपट्टा और हत्या से संबंधित अन्य कई सबूत मिले हैं. मामले में गिरफ्तार पति विनोद रवानी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. हत्या के मामले में मृतका राधिका कुमारी के पिता राजेंद्र राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने दिए गए आवेदन में लिखा है कि 7 महीने पहले राधिका और विनोद ने प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों तक वे ठीक रहे लेकिन, फिर दहेज में एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग की जाने लगी. पिता राजेंद्र ने विनोद, ससुर, सास, ननंद और नंदोई पर दहेज मांगने और हत्या करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details