रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस ने भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया और प्रशासन की ओर से बताए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.
संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी
इन दिनों रामगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं. इसे लेकर रामगढ़ पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकले और अगर बहुत आवश्यक काम के लिए निकले भी तो मास्क का प्रयोग जरुर करें. इसी कड़ी में रामगढ़ पुलिस ने भुरकुंडा बाजार के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कहा गया कि बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.