झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ले रामगढ़ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील - रामगढ़ में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर रामगढ़ पुलिस ने भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया.

रामगढ़ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Ramgarh police did flag march for increasing corona infection

By

Published : Jul 11, 2020, 10:24 PM IST

रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस ने भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया और प्रशासन की ओर से बताए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.

देखें पूरी खबर

संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी

इन दिनों रामगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं. इसे लेकर रामगढ़ पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकले और अगर बहुत आवश्यक काम के लिए निकले भी तो मास्क का प्रयोग जरुर करें. इसी कड़ी में रामगढ़ पुलिस ने भुरकुंडा बाजार के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कहा गया कि बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विस कमेटी की अधिसूचना में संशोधन का किया आग्रह

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन

थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद आज कल लोग लापरवाह दिख रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च की जा रही है, ताकि लोग बिना काम के घर से बाहर ना निकले. उन्होंने अगर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के नियमों का पालन लोग नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details