झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने की 60 गाड़ियों की नीलामी, खरीदी जाएंगे नए वाहन - Ramgarh Police auctioned 60 vehicles

रामगढ़ पुलिस लाइन में पुरानी गाड़ियों की नीलामी की गई. नीलामी प्रक्रिया रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के देखरेख में हुई. गाड़ियों को खरीदने दूसरे राज्यों के भी लोग पहुंचे थे. इस्तेमाल की गई 60 गाड़ियों की नीलामी की गई.

ramgarh-police-auctioned-60-vehicles
गाड़ियों की नीलामी

By

Published : Oct 15, 2020, 3:52 AM IST

रामगढ़: पुलिस लाइन में 60 पुरानी गाड़ियों और टायर की नीलामी हुई. पूरी नीलामी प्रक्रिया रामगढ एसपी प्रभात कुमार के देखरेख में हुई. नीलामी प्रकिया में झारखंड ही नहीं, बल्कि अगल-बगल के राज्यों के खरीदार भी पहुंचे थे. इस्तेमाल की गई कुल 60 वाहनों की नीलामी की गई, जिसमें 22 चार चक्का वाहन और 38 दोपहिया वाहन शामिल है.

देखें पूरी खबर

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नीलामी की जाने वाली वाहनों का निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गया है. निर्धारित किलोमीटर तक गाड़ियां चल भी चुकी है. जर्जर हो चुकी गाड़ियों को नीलामी करने के बाद पुलिस उन पैसों से नई गाड़ियांं खरीदेगी. उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिला पुलिस के विभिन्न थाना में जो वाहन दिए जाते हैं, उन्हें एक समय सीमा के बाद पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया जाता है, जिसके बाद उसकी नीलामी कर दी जाती है.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड: बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह पर कसा शिकंजा

क्या थी प्रकिया

नीलामी में शामिल व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है और अग्रधन 10,000 रुपया बैंक ड्राफ्ट या नगद पुलिस केंद्र में जमा करना होगा. नीलामी में असफल हुए व्यक्ति का अग्रधन राशि वापस कर दिया जाएगा. मोटरयान निरीक्षक के ओर से निर्धारित वाहन फ्लोर प्राइस से कम पर गाड़ी की नीलामी नहीं की जाएगी. नीलाम होने वाली गाड़ियों में क्रेन, जीप, इंडिवर जीप, अम्बेसडर कार, 709 स्वराज मजदा बस , 709 मिनी ट्रक, बाइक और टायर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details