रामगढ़: पुलिस लाइन में 60 पुरानी गाड़ियों और टायर की नीलामी हुई. पूरी नीलामी प्रक्रिया रामगढ एसपी प्रभात कुमार के देखरेख में हुई. नीलामी प्रकिया में झारखंड ही नहीं, बल्कि अगल-बगल के राज्यों के खरीदार भी पहुंचे थे. इस्तेमाल की गई कुल 60 वाहनों की नीलामी की गई, जिसमें 22 चार चक्का वाहन और 38 दोपहिया वाहन शामिल है.
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नीलामी की जाने वाली वाहनों का निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गया है. निर्धारित किलोमीटर तक गाड़ियां चल भी चुकी है. जर्जर हो चुकी गाड़ियों को नीलामी करने के बाद पुलिस उन पैसों से नई गाड़ियांं खरीदेगी. उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिला पुलिस के विभिन्न थाना में जो वाहन दिए जाते हैं, उन्हें एक समय सीमा के बाद पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया जाता है, जिसके बाद उसकी नीलामी कर दी जाती है.