झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, दहशत फैलाने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे

पतरातू और भुरकुंडा थाना क्षेत्र में तांडव मचाने वाले 6 अपराधियों को रामगढ़ पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया (ramgarh police arrested six criminals)है. अपराधियों द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने और लेवी वसूलने को लेकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ramgarh police arrested six criminals
ramgarh police arrested six criminals

By

Published : Dec 11, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 8:00 AM IST

रामगढ़ः पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर में निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक हरदेव कंस्ट्रक्शन साइड और भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी में हुई गोलीबारी मामले का खुलासा किया है. इस मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है(ramgarh police arrested six criminals ). इसके साथ ही बिना नंबर की 3 बाइक, 3 फायर किया हुआ बुलेट और एक मिस फायर गोली अपराधियों के पास से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंःदिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया रामगढ़, पुलिस अधिकारी के घर के पास ही ठेकेदार पर जानलेवा हमला

एसपी ने दी जानकारीःपूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के इनडायरेक्ट रूप से लिंक रामगढ़ के कुख्यात पांडे गिरोह से है. 6 तारीख को 8 की संख्या में बाइक सवार अपराधी पतरातू थाना क्षेत्र के जय नगर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन साइट पर गोली चलाते हुए काम बंद करने की धमकी दी थी और ठीक उसके दूसरे दिन 7 तारीख को भुरकुंडा थाना क्षेत्र में सेंट्रल बी साइडिंग में लगे क्रशर पर अपराधियों ने हथियार लहराते हुए काम बंद करने की धमकी दी थी. जिसके बाद पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था और स्पेशल टीम ने टेक्निकल टीम और इनपुट पर काम करते हुए इस कांड में शामिल 6 अपराधियों को धर दबोचा है. सभी पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इनका इनडायरेक्ट रूप से संबंध पांडे गिरोह से भी है.

देखें पूरी खबर
क्या था मामला गिरफ्तार अपराधियों ने 6 दिसंबर को बाइक पर सवार होकर पतरातू के हरदेव कंस्ट्रक्शन साइड पर हवाई फायरिंग की थी. 7 दिसंबर को भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने क्रशर के पास पिस्टल लहराते हुए गोली चलाने का प्रयास किया था. दोनों साइड पर काम को बंद करने चेतावनी दे फरार हो गए थे और बिना बात किये काम करने वाले मजदूरों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
Last Updated : Dec 11, 2022, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details