रामगढ़:पतरातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 बाइक के साथ चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. चार में से दो बाइक चोरी करते थे और दो लोगों की जवाबदेही, चोरी की बाइक को ग्राहक खोज कर बेचने की थी. सभी गाड़ियों को एग्रीमेंट कर ये लोग सस्ते दामों में बेच देते थे. जिले में लगातार बाइक चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसे लेकर सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें:रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में दो ट्रेलरों के बीच टक्कर, ड्राइवर की मौत
एसपी ने क्या कहा:इस बारे में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर सूचना दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में उनकी निशानदेही पर दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से चोरी की छह बाइक भी पुलिस ने बरामद की.
खदेड़कर पकड़ा:एसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक से दो लोग जा रहे थे. इसी बीच पतरातू-खलारी रोड स्थित सरना उच्च विद्यालय के पास दोनों को बाइक रोकने के लिए कहा गया. इस पर वे भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने खदेड़कर पकड़ा. पकड़ाए अपराधी में साहेब मलिक रांची का था और शिवशंकर कुमार रामगढ़ का. पूछने पर इन लोगों ने दो और लोगों का नाम बताया. साथ ही कहा कि ये बाइक को बेचने जा रहे हे थे. गैंग में उनका काम चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने का था. इनकी निशानदेही पर पकड़ाए बाकी दो साथी शिवम और आनंद का काम बाइक चोरी करने का था. चारों मिलकर घटना को अंजाम देते थे.