झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों से करते थे लूटपाट - गोला थाना

रामगढ़ पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Five criminals arrested in Ramgarh) किया है. गिरफ्तार अपराधी फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के साथ लूटपाट की घंटना को अंजाम देता था. रामगढ़ एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि रामगढ़ के साथ साथ बोकारो, हजारीबाग और रांची में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.

ramgarh-police-arrested-five-criminals
रामगढ़ पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 8:33 PM IST

रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने शनिवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Five criminals arrested in Ramgarh) किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो जिले के अब्दुल रहमान और अर्जुन कुमार, रांची जिले के धर्मवीर सिन्हा, हजारीबाग जिले के विनोद कुमार रवि और संतोष कुमार राम शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में लूट के आरोपी रामगढ़ से गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस ले गई साथ

रामगढ़ एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के अधार पर पुलिस की टीम गोला थाना क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पांचों लुटेरे किरायेदार के रूप में मकान में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि कमरे की तलाशी की गई तो पुलिस को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, टैब और मोबाइल बरामद हुआ है.

देखें पूरी खबर

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा रामगढ़ के साथ साथ हजारीबाग, रांची और बोकारो जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसआईटी की टीम ने बीएस रोड स्थित निरंजन चंद्र पोद्दार के मकान में छापेमारी की और पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी जुर्म स्वीकार किया है. रामगढ़ के मांडू, रामगढ़, रजरप्पा, गोला के साथ साथ बोकारो, हजारीबाग और रांची के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.


अपराधिक अपराधिक इतिहास

  • गोला थाना कांड सं-52 / 2021, दिनांक-19.04.2021, धारा-392 भादवि
  • मांडू थाना कांड सं-218/2022, दिनांक-16.09.2022 धारा-392 भादवि
  • रामगढ़ थाना कांड सं-201/2022, दिनांक-17.08.2022, धारा-392 भादवि
  • पेटरवार थाना कांड सं-144/2022. दिनां-16.09.2022 धारा 392 भादवि
  • सिकिदिरी थाना कांड सं-21/2022, दिनांक-22.04.2022, धारा-392 भादवि
  • रजरप्पा थाना कांड स-123/2022, दिनां-2309.2022. धारा-379/356/34 भादवि
  • गोमिया थाना कांड सं-68/2022, दिनांक-08.06.2022 धारा-392 भादवि
  • मांडू थाना कांड सं-63/2022, दिनांक-20.04.2022, धारा-392 भादवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details