रामगढ़: जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 8 बाइक चोर को गिरफ्तार किया (Ramgarh police arrested 8 criminals)है. इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 12 बाइक व एक स्कूटी को बरामद किया है. एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले दिनों से लगातार मोटर साइकिल चोरी, महिलाओं से पर्स छिनतई की घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही थी. जिसको रोकने व कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ेंःरामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने फिर चलाई गोली, दहशत में लोग, पुलिस मूकदर्शक
रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 8 अपराधी को किया गिरफ्तार - रामगढ़ न्यूज
रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 चोरों को गिरफ्तार किया है(Ramgarh police arrested 8 criminals). चोरों की निशानदेही पर चोरी किए गए बाइक और स्कूटी बरामद किए गए हैं.
बाइक चोर को पकड़ने के लिए अलग टीम, महिलाओं से पर्स छिनतई गिरोह को पकड़ने के लिए अलग टीम बनाई गई थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटर साइकिल के साथ पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने कई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथी एवं कांड में प्रयोग किये दो बिना नंबर की बाइक और छीने गये पर्स, मोबाइल आदि को बरामद कराया. इसके अलावा पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों से मोटर साइकिल चोरी कर विभिन्न जगहों पर खपाने की भी बात बताई गई.
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल लूट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों की निशानदेही पर कुजू ओपी के आजाद बस्ती, केबी गेट, गीतांजलि सिनेमा हॉल, कुजू चौक और रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मोहल्ला में छापेमारी कर चोरी की कुल 10 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी को बरामद किया गया है. साथ ही मोटर साइकिल चोरी करने के लिए प्रयोग किये सामानों को भी बरामद कर जब्त किया गया है. पुलिस ने महिलाओं से छीने गए पर्स भी अपराधियों के पास से बरामद किया है.