रामगढ़:जिले की भुरकुंडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. 2 सितंबर को सीसीएल के वर्कशॉप में 15-20 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या था मामला
2 सितंबर की रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बरका सयाल स्थित क्षेत्रीय भंडार के स्टोर में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और हथियार के बल पर पीतल और तांबे के कीमती सामान सहित स्क्रैप ले भागे. भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने फायरिंग भी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था. इस मामले पर सीसीएल ने लगभग दो लाख के सामान लूटे जाने का मामला दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें-जेएमएम की बदलाव यात्रा में बोले हेमंत, 'घर-घर रघुवर मतलब घर-घर चूहा'
क्या कह रहे हैं रामगढ़ के एसपी
गिरफ्तारी पर रामगढ़ एसपी ने बताया कि सीसीएल की प्राथमिकी के बाद एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान अपराध में शामिल 15-20 लोगों में से 12 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इन लुटेरों के पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए गए हैं. लूट के दौरान जिस गाड़ी का उपयोग किया गया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले की गिरफ्तारी के लिए धड़-पकड़ चल रही है.
कई अपराधों में संलिप्त होने की स्वीकार्यता
सभी अपराधी अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि वे हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, वहीं रामगढ़ के घाटो ओपी क्षेत्र में भी बैट्रियों की चोरी की है.