झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने 5 PLFI नक्सली को किया गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 3 मोबाइल बरामद

रामगढ़ एसपी निधि त्रिवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उखरबेडवा के जंगल में लेवी वसूलने की नीयत से ये सभी सदस्य योजना बना रहे थे. इस दौरान दो पुलिस टीमों का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सदस्यों ने गोला प्रमुख अपहरण कांड, क्लासिक इंजीकॉम के दर्जनों गाड़ियों के आग के हवाले करने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 12, 2019, 7:04 PM IST

रामगढ़: बोकारो-हजारीबाग जिले में आतंक का पर्याय बने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के 5 कुख्यात सक्रिय सदस्यों को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ये लोग कुजू थाना क्षेत्र के उखर बेडवा गांव पहुंचे थे.

रामगढ़ एसपी निधि त्रिवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उखरबेडवा के जंगल में लेवी वसूलने की नीयत से ये सभी सदस्य योजना बना रहे थे. इस दौरान दो पुलिस टीमों का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सदस्यों ने गोला प्रमुख अपहरण कांड, क्लासिक इंजीकॉम के दर्जनों गाड़ियों के आग के हवाले करने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जोनल कमांडर बाजीराम महतो जो पुलिस एनकाउंटर में पिछले हफ्ते मारा गया, ये सभी गिरफ्तार अपराधी उसी के लिए काम करते थे. गिरफ्तार अपराधी उदयराम रांची का रहने वाला है, जबकि परमेश्वर मुर्मू , कुंदा सिंह, बिरसा मुंडा और राम मुर्मू सभी जमुनियाटॉड जिला बोकारो के रहने वाले हैं. बाजीराम का एनकाउंटर और इनकी गिरफ्तारी के बाद से पीएलएफआई के सभी सदस्यों का लगभग सफाया हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details