रामगढ़:रामगढ़ जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ठगों के एक गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों को खुदाई में सोना मिलने की कहानी सुनाकर नकली सोना बेचते थे. ये लोग डॉक्टर से व्यवसायी तक को चूना लगा चुके थे. इसी दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सहित तीन ठगों को दबोच लिया, इनके पास से 5 किलो नकली सोने का सिक्का और ढाई किलो वजन के नकली सोने के हार मिले हैं.
ये भी पढ़ें-फ्री लैपटॉप देने का झांसा देकर ठगी, आईजी साकेत से जानिए साइबर अपराध से बचने के तरीके
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गिरोह खुद को मजदूर /गरीब/बताता था और घर में किसी की बीमारी का बहाना बनाता था. साथ ही खुदाई में सोना मिलने की बात कह कर लोगों को सस्ते दामों में सोना देने का झांसा देता था. बाद में गिरोह के सदस्य पहले कम कीमत में असली सोना फंसाने के लिए देते थे. बाद में नकली सोना बेच देते थे, जब तक लोगों को माजरा समझ में आता था ये काफी दूर पहुंच चुके होते थे.
ठगों की जेब में समाई डॉक्टर की कमाई सरगना की तलाश कर रही पुलिसः पुलिस ने ठग गिरोह के सदस्यों के पास से सोने जैसी दिखने वाली धातु की लगभग 5 किलो वजन का हार, तार , मोती, सुई बरामद की है. पूछताछ में गिरोह ने ठगी के कई मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है. सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि रामगढ़ जिले में एक डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया था और एक व्यवसाया को झांसे में ले लिया था. पुलिस की सक्रियता के कारण तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया है.
ऐसे बनाते थे ठगी का शिकारः सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय नई सराय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल सिंह को एक सुनियोजित ढंग से 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. घटनाक्रम के मुताबिक 29 दिसंबर 21 को एसबीआई रामगढ़ शाखा से निकल कर वे अपनी कार में बैठने जा रहे थे. इस दौरान में एक अनजान ने लिफ्ट मांगा और थाना चौक पर उतारने का अनुरोध किया. लेकिन थाना चौक पहुंचने से पूर्व उस व्यक्ति ने एक थैले में रखे चांदी के सिक्के और सोने जैसी धातु के हार दिखाते हुए मां के इलाज के लिए पोस्ट ऑफिस में गिरवी रखने की बात कही और डॉक्टर का मोबाइल नंबर लेकर उतर गया.
इधर 9 जनवरी को वह ठग एक महिला और एक पुरुष के साथ चिकित्सक के आवास पहुंचा और उनसे गहने और सिक्के खरीदने का अनुरोध किया. उसने बताया कि जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ है, जिसे वे मात्र 25 लाख रुपये में दे देंगे. साथ ही उन लोगों ने हार से दो-तीन दाने निकाल कर दिए. उन दानों की स्थानीय ज्वेलरी दुकान में जांच करवाई. वे सोने के निकले. फिर डॉक्टर लालच में फंस गए और इन लोगों की बुलाई जगह रांची हिनू चौक पर उनकी कार में 12 लाख नकद व 13 लाख का चेक उन लोगों को दिया पर इन लोगों ने चेक लौटा दिया. उन्होंने कहा कि गहनों को आप रखिये तथा एक दो दिनों में नगद ही 13 लाख दे दीजिएगा. डॉक्टर ने गहने और चांदी के सिक्के लिए और रामगढ़ आकर गहनों की जांच कराई तो वे पीतल के निकले. तब रामगढ़ थाने में आवेदन दिया और रामगढ़ पुलिस ने इन ठगों को धर दबोचा.