झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ विधायक ने दिया मानवता का परिचय, सड़क पर बेहोश व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल - रामगढ़ विधायक ममता देवी

विधायक ममता देवी ने इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुए चुटुपालू घाटी में बेहोशी की हालत में पड़े एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ramgarh MLA rushes unconscious person to hospital
बेहोश व्यक्ति

By

Published : Apr 7, 2020, 12:55 PM IST

रामगढ़: जिले के चुटुपालू घाटी में बेहोशी की हालत में पड़े एक व्यक्ति को विधायक ममता देवी ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही विधायक ने हर तरह की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का निर्देश जारी किया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी अपने समर्थकों के साथ वनखेता मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का उद्घाटन करने के लिए जा रही थी. रास्ते में चुटुपालु घाटी में उनकी नजर सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति पर पड़े जो साइकिल से कहीं जा रहा था और बेहोश होकर साईकिल में फंस कर वहीं पर गिर पड़ा था. ममता देवी की नजर सड़क पर बेहोश पड़े व्यक्ति पर पड़ते ही ममता देवी ने अपनी गाड़ी रुकवा कर बेहोश पड़े व्यक्ति को खुद और उनके समर्थकों ने काफी प्रयास के बाद बेहोश पड़े व्यक्ति को होश में लाया. उसकी हालत खराब देखकर ममता देवी ने तुरंत रामगढ़ जिले के डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार को इसकी जानकारी दी. रांची से रामगढ़ की ओर जा रहें एंबुलेंस को रुकवाकर पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल भिजवाया.

ये भी देखें-हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत

हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने का दी निर्देश

वह व्यक्ति होश में आने के बाद भी वह अपने बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद ममता देवी ने डीसी से बात कर तुरंत उसका इलाज करवाने की बात कही और हर तरह की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का निर्देश जारी किया. डॉक्टरों की टीम उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. ममता देवी ने विधायक होने का अपना फर्ज अदा करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details