झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh Minor Girls Died: दो बच्चियों की दामोदर नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गयी है, दामोदर नदी में डूबने से मौत (minor girls died after drowning) हुई है. ये घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. दोनों बच्चियां बोकारो की रहने वाली थीं.

Ramgarh minor girls died after drowning
रामगढ़

By

Published : Sep 5, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 7:12 AM IST

रामगढ़ः जिला में दो नाबालिग की नदी में डूबने से मौत हो गयी (Ramgarh minor girls died) है. रामगढ़ थाना क्षेत्र (Ramgarh police station) के अरगड्डा में ये घटना हुई है. घटना के बाद अरगड्डा क्षेत्र में शोक व्याप्त है. पूरे मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है. दोनों लड़कियां बोकारो जिला की रहने वाली थीं और अपने रिश्तेदार के यहां अरगड्डा आई थीं.

इसे भी पढ़ें- Dumka Youth Died: बंद पत्थर खदान के तालाब में डूबकर युवक की मौत

जानकारी के अनुसार अरगड्डा स्थित दामोदर नदी में नहाने के लिए चचेरी बहनें मनीषा कुमारी (14 वर्ष) और छोटी कुमारी (13 वर्ष) गयी थीं. नदी में नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में डूबने लगीं. उनको डूबता देख उनके साथ गयी पांच वर्षीय अंकिता चीखने-चिल्लाने लगी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दोनों बच्चियों को कड़ी मशक्कत के बाद नदी के गहरे पानी से निकाला गया. ग्रामीण दोनों को तत्काल नई सराय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित (two minor girls died) कर दिया. मनीषा कुमारी और छोटी कुमारी बारीग्राम संडे बाजार गांधीनगर जिला बोकारो की रहने वाली थीं, दोनों बच्ची अपने जीजा बबलू कोल के पास आई थीं.

देखें पूरी खबर



इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि दो नाबालिग बच्चियां नदी में डूब गई हैं और उन्हें नई सराय अस्पताल लाया गया है. पूरे मामले की पड़ताल की गई तो दोनों बच्ची नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई थीं और उनकी मृत्यु हो (died after drowning in Ramgarh) गई है. बच्चियों के माता पिता द्वारा थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है कि नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ और उनकी बच्चियों की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई है.

बच्चियों का शव
Last Updated : Sep 5, 2022, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details