झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः रामगढ़ के कार्यपालक दंडाधिकारी का निधन, रिम्स में चल रहा इलाज - रामगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज

रामगढ़ के कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा का रांची के रिम्स अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. राहुल वर्मा से संक्रमित थे और उनकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर राहुल वर्मा के निधन पर शोक जताया है.

ramgarh's executive magistrate rahul verma passed away in ranchi rims
रामगढ़: कोरोना संक्रमित कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा का रिम्स अस्पताल में निधन

By

Published : Apr 26, 2021, 11:13 AM IST

रामगढ़:सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी और सामान्य शाखा के पद पर पदस्थ राहुल वर्मा का रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. राहुल वर्मा कोरोना से संक्रमित थे और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर रिम्स में भर्ती कराया गया था.

उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर जताया शोक

इसे भी पढ़ें-प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

बता दें कि इलाज के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लगातार रिम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों के साथ संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही थी. उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर राहुल वर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राहुल वर्मा का निधन रामगढ़ जिला प्रशासन और उनके परिवार के लिए गहरा शोक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details