झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में डीसी साहब, रामगढ़ के दो कुख्यात को किया जिलाबदर

रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एक्शन में हैं. उन्होंने अपाधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के दो अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है. वहीं एक को प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाने का फरमान सुनाया है. Ramgarh DC took action against criminals

Ramgarh DC took action against criminals
अपराधियों को खिलाफ रामगढ़ डीसी एक्शन में

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 8:50 AM IST

रामगढ़: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने दो अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश दे दिया है. साथ ही साथ एक कुख्यात रियाज अंसारी को 6 माह तक प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों

अपराधियों को मिली ये सजा:उपायुक्त चंदन कुमार ने सरकारी अधिवक्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर पतरातू स्थित जयनगर के कुख्यात अपराधी ओम प्रकाश पांडे और प्रेम प्रकाश पांडे को 6 महीने के लिए रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासन (जिला बदर) का आदेश दिया है. साथ ही साथ पतरातू थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रोचाप थाना निवासी रियाज अंसारी को 6 महीने के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है.

बगैर अनुमति के प्रवेश पर रोक:रामगढ़ जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और समाज में विधि व्यवस्था और लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार ने दो अभियुक्तों को जिलाबदर करने का आदेश दिया है. न्यायिक हिरासत से बाहर आने के 24 घंटे के भीतर ही अपराधियों को जिले की सीमा पर छोड़ दिया जाएगा. साथ ही छह माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमिति के प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है.

हथियार को थाने में करना है जमा:दोनों अपराधियों को लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करने का आदेश दिया गया है. इस अवधि के दौरान अभियुक्तों के द्वारा किसी भी तरह का हथियार नहीं रखना है. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अपराधी रियाज अंसारी को प्रतिदिन 6 माह तक थाना में हाजिरी लगाने की अवधि तक कोई भी लाइसेंसी हथियार नहीं रखना है. उसे स्थानीय थाना में जमा कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details