झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः डीसी संदीप सिंह ने कोविड केयर सेंटर का किया जायजा, 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की बात कही - डीसी संदीप सिंह

रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ कृति श्री सहित कई अधिकारी बुधवार को वेस्ट बोकारो क्षेत्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचे. उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि जिले में अभी कोविड टेस्ट भारी मात्रा में हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है.

ramgarh dc sandip singh visits covid care centre, डीसी संदीप सिंह ने कोविड केयर सेंटर का किया जायजा
जायजा लेते संदीप सिंह

By

Published : Sep 2, 2020, 9:52 PM IST

रामगढ़ः जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नतीजतन कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में लगा है. इसी को लेकर जिले के डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ कृति श्री सहित कई अधिकारी वेस्ट बोकारो क्षेत्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने होली क्रॉस स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. डीसी संदीप सिंह ने बताया कि टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो में पहले से ही 100 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित है.

और पढ़ें- रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़

100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि जिले में अभी कोविड टेस्ट भारी मात्रा में हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अब इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि वेस्ट बोकारो क्षेत्र में 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए. उसी के हालात का जायजा लेने के लिए पूरी टीम ने दौरा किया है. जल्द ही जिले के तमाम कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाए जाएंगे. फिलहाल वेस्ट बोकारो क्षेत्र में 100 अतिरिक्त बेड लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details