झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः डीसी ऑफिस परिसर को कराया गया सेनेटाइज, 19 जुलाई तक प्रवेश पर रोक - रामगढ़ डीसी ऑफिस में सेनेटाइजेशन

रामगढ़ में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसी क्रम में समाहरणालय परिसर स्थित सभागार, ब्लॉक ए, सहित अन्य क्षेत्रों को सेनेटाइज किया गया.

डीसी ऑफिस में सैनिटाइजेशन
डीसी ऑफिस में सैनिटाइजेशन

By

Published : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST

रामगढ़: कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लगातार समाहरणालय के कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिसे लेकर समाहरणालय परिसर स्थित सभागार, ब्लॉक ए, सहित अन्य क्षेत्रों को सेनेटाइज किया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमित अंतराल पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों, कंटेनमेंट क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. लगातार समाहरणालय परिसर के कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं, जिसे लेकर पूरे परिसर को सेनेटाइज करवाया गया, ताकि कीटाणु से मुक्त हो सके.

यह भी पढ़ेंःगोड्डा में कोरोना से हुई एक मरीज की मौत, राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 39

बता दें कि इन दिनों रामगढ़ में कोरोना संक्रमण के मरीजों में काफी वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर कई तरह के एतिहात भी बरते जा रहे हैं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम भी उठाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details