रामगढ़: उत्तराखंड के चमौली में आई भीषण आपदा के शिकार हुए, जिला के गोला थाना क्षेत्र के लोगों के परिजनों को विधायक ममता देवी और उपायुक्त ने चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी परिजनों से उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी परिजनों को हर तरह की संभव मदद देने का निर्देश भी दिया.
चमोली हादसे के शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को मिली मदद, DC ने दिए 4-4 लाख रुपये के चेक
उत्तराखंड के चमौली हादसे के शिकार मजदूरों के परिजनों को रामगढ़ डीसी ने सहायता राशि दी है. डीसी ने चार-चार लाख रुपये के चेक मृतक के परिजनों को दी. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या इन्हें नहीं होने दी जाएगी.
डीसी ने सहायता राशि
परिजनों को दी थी सहायता राशि
पूर्व में भी चमौली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के इन्हीं परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी. इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि हादसे का शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में इन्हें 4-4 लाख के चेक दिए गए हैं. सरकार परिजनों के साथ है, उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.