रामगढ़: जिले में 18 घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है और व्यापारी भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जुलूस निकाल कर भारी बारिश में 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप सांकेतिक धरना दिया.
डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन
10 मार्च से रामगढ़ में लगातार बिजली कटौती हो रही है. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है. भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ चैंबर के पदाधिकारी और व्यापारियों ने जुलूस निकालकर 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डीवीसी उनके साथ जो मनमानी कर रहा है उसे चलने नहीं दिया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकान बंद कर डीवीसी गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-अवैध कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद