रांची: 27 फरवरी 2023 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी तक आजसू-भाजपा और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार के नाम तय नहीं हुए हैं. भाजपा और आजसू ने यह साफ कर दिया है कि इस बार रामगढ़ में आजसू का उम्मीदवार होगा तो दूसरी ओर कांग्रेस अपनी रामगढ़ विधानसभा सीट को बचाये रखने के लिए महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार देगी.
ये भी पढ़ें:Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट, मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी
उपचुनाव को लेकर तेज है राजनीति: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भले ही नहीं की गई हो, लेकिन राज्य में इसपर राजनीति पूरी तेज है. कांग्रेस रामगढ़ में रघुवर दास या बाबूलाल मरांडी जैसी बड़ी हस्ती के नेता को चुनाव मैदान में उतारने का चैलेंज दे रही है, तो भाजपा ने कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहने की नसीहत दी है.
रामगढ़ उपचुनाव से शुरू होगी परिवर्तन की लहर-झारखंड भाजपा:झारखंड भाजपा ने NDA की रामगढ़ उपचुनाव में बड़ी मार्जिन से ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राज्य की जनविरोधी सरकार के खिलाफ रामगढ़ की जनता वोट करेगी और NDA के उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत होगी. भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कांग्रेस इस मुगालते में न रहें कि 2016 के बाद वह उपचुनाव नहीं हारी है, उसे रामगढ़ में मुख्यमंत्री और सत्ताधारी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन का कितना सहयोग मिलेगा, यह भी संदेह के घेरे में है क्योंकि इस राज्य में मुख्यमंत्री भी चुनाव हारे हुए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को उम्मीदवार बनाने का चैलेंज देने वाली कांग्रेस पहले अपना उम्मीदवार तय करे और संगठन मजबूत करे. उनके यहां कैसी घमासान मची है, यह किसी से छुपा नहीं है.
दादा भरोसे पहलवानी नहीं करें भाजपा- झारखंड कांग्रेस:आजसू और भाजपा नेताओं की एकजुटता और आजसू प्रमुख सुदेश महतो की भाजपा नेताओं से मुलाकात को स्वभाविक बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ में ऐतिहासिक जीत का दावा करने वाले भाजपा के नेता "दादा भरोसे पहलवानी" करने जैसा है. अगर जीत का इतना ही भरोसा है तो रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी को उम्मीदवार बनाएं और नतीजा देखें.
निवर्तमान विधायक ममता देवी के देवर ने बढ़ाई कांग्रेस की दुविधा: गोला गोलीकांड में कांग्रेस की विधायक ममता देवी के सजायाफ्ता होने के बाद उनके पति बजरंगी महतो ने रामगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी थी, लेकिन अब उनके चचेरे भाई ने भी उम्मीदवारी का दावा ठोक दिया है, जिससे कांग्रेस आलाकमान की दुविधा बढ़ गयी है.
कांग्रेस की संभावित सूची में इन नेताओं के हो सकते हैं नाम: विश्वनीय सूत्र बताते हैं कि जो सूची पीसीसी झारखंड की ओर से दिल्ली भेजी जाएगी, उसमें निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंगी महतो के अलावा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और दो दिनों के लिए रामगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे शांतनु मिश्रा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और प्रीति दीवान के नाम दिल्ली आलाकमान को भेजे जा सकते हैं. पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा, इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी और वहां उपचुनाव जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा.