रामगढ़:रांची हजारीबाग मुख्य मार्ग एनएच 33 पर निर्माणाधीन अंडर पास और फ्लाईओवर के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर डीजल भरे टैंकर को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप के ऑफिस में जा घुसा. इस हादसे में कार्यालय के अंदर बैठे पेट्रोलपंपकर्मी बाल-बाल बचे. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. हालांकि वाहनों की टक्कर के कारण करीब 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया.
ये भी पढ़ें-अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी
रामगढ़ जिले के चुट्टुपालु घाटी के खत्म होने और रामगढ़ बाईपास सड़क के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बगल में पेट्रोल पंप है. यहां एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और वह पेट्रोलपंप की ओर मुड़ गया. इस दौरान वाहन पेट्रोलपंप के नोजल से टकरा गया, जिसमें वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेलर, डीजल खाली करने पहुंचे टैंकर से भी टकरा गया. इससे उसकी टंकी फट गई. हादसे में लगभग 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया.
रामगढ़ जिले के सड़क हादसे में ड्राइवर को चोट लग गई. पेट्रोलपंप में कर्मी और पेट्रोल ले रहे लोग अनियंत्रित ट्रेलर को देखकर अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार यदि सीधे पेट्रोल भरने वाले नोजल में अगर इसकी टक्कर हुई होती तो पेट्रोलपंप में आग लग जाती और आसपास का लगभग 1 किलोमीटर का इलाका इसकी चपेट में आ जाता और बड़ा हादसा हो सकता था.
छुट्टुपालु घाटी की सड़कों में खामियांःबता दें कि छुट्टूपालु घाटी की सड़कों में खामियां हैं. इससेयहां अक्सर दुर्घटना होती है. इसके बाद भी न ही एनएचआई और न ही जिला प्रशासन की ओर से छुट्टुपालु घाटी की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए पहल की जा रही है. दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी द्वारिका महतो ने बताया कि तेजी से ट्रेलर घाटी की ओर से आया और सीधे पेट्रोलपंप में लगे नोजल को टक्कर मारते हुए डीजल खाली कर रहे टैंकर में टकराते हुए पेट्रोल पंप के कार्यालय में जा घुसा.