झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रजरप्पा मंदिर, भक्त कर रहे मां छिन्नमस्तिका के दर्शन - झारखंड सरकार

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. इसी वजह से सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए धार्मिक प्रतिष्ठानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह.

rajrappa-temple-open-for-common-devotees-from-today
आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रजरप्पा मंदिर

By

Published : Sep 16, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:40 AM IST

रामगढ़ः आपदा प्रबंधन की बैठक में सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया. सरकार के इस आदेश के बाद आज से रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ पुजारियों में काफी खुशी है.

ये भी पढ़ेंःधार्मिक स्थल खोलने की छूट, 6ठी से ऊपर की कक्षाएं होंगी संचालित

रजरप्पा मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रजरप्पा में पूरे देशभर से श्रद्धालु माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन को पहुंचते हैं. ऐसे में यहां भीड़ भी अधिक होती है. लेकिन सरकार ने मंदिर खोले जाने को लेकर गाइडलाइंस भी निर्धारित कर दी है. जिसका पूरी तरह पालन हो सके, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है.

आज से खुला रजरप्पा मंदिर

रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त सहित तमाम जिले के आला अधिकारियों ने मंदिर में मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक कर कैसे आदेश का अनुपालन हो इसका निर्णय लिया. रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि इस आदेश के लिये सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई. उन्होंने सही समय पर निर्णय लिया है, ताकि लोग दुर्गा पूजा में आसानी के साथ भगवती के दर्शन कर सके.

मंदिर खुलने के बाद भीड़ को काबू रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है. ऐसे में जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने कहा कि रजरप्पा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. जिससे लोगों को कतार में लगकर दर्शन में आसानी हो.

Last Updated : Sep 16, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details