रामगढ़: कोरोना का प्रकोप ऐसा कि इतिहास में पहली बार देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए 20 मार्च से बंद रहेगा. यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर न्यास समिति के सदस्य के साथ बैठक हुई, जिसमें लिया गया.
मंदिर न्यास समिति के सदस्य असीम पंडा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आम श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए मंदिर नहीं आने की सलाह दी जा रही है. आम लोगों को शुक्रवार से 14 अप्रैल तक छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा नहीं आने की सलाह दी गई है.