रामगढ़ः लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण धनतेरस के दिन भी बाजार में सन्नाटा छाया रहा. वहीं, बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदी का भी जलस्तर बढ़ा है, जिससे रजरप्पा बजार पानी से लबालब भर गया है. वहीं, लोगों को दिवाली की खरीदारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रामगढ़ः बारिश ने धनतेरस की धूम को किया चौपट, बजारों में सन्नाटा - 3 दिनों से रामगढ़ में बारिश
लगातार बारिश से धनतेरस के दिन लोगों में निराशा है. दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बजारों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को खरीदारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानों में भरा पानी
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः आयुष विभाग ने धूमधाम से मनाया धनतेरस, हर साल करते हैं विशेष पूजा
बारिश के कारण दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक नहीं दिख रही. वहीं, भैरवी नदी का जलस्तर भी इतना बढ़ गया है कि पानी बजारों से होता हुआ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. वहीं, छिलका पुल भी पानी के तेज बहाव से घिरा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.