झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः पत्थर से कूचकर रेलवे कर्मी की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - रामगढ़ में हत्या के मामले

रामगढ़ में एक रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

railway worker was murdered in ramgarh
पत्थर से कूचकर रेलवे कर्मी की हत्या

By

Published : Jun 3, 2021, 1:16 PM IST

रामगढ़ः जिले के पतरातू स्थित डीजल शेड के किनारे रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: पानी में हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पतरातू क्षेत्र स्थित डीजल शेड के बगल में पतरातू प्रखंड के पाली पंचायत किरीगड़ा गांव निवासी रेलवे कर्मी रविंदर सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मामला बरकाकाना राजकीय रेल थाना (GRP) का है. रविंदर सिंह बुधवार रात रेलवे स्टेशन अधिकारियों के फोन आने पर घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान परिजनों ने रविंदर के शव को बरामद किया. मृतक के चेहरे पर पत्थर के निशान थे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details