रामगढ़ः जिले के पतरातू स्थित डीजल शेड के किनारे रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
रामगढ़ः पत्थर से कूचकर रेलवे कर्मी की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - रामगढ़ में हत्या के मामले
रामगढ़ में एक रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: पानी में हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
पतरातू क्षेत्र स्थित डीजल शेड के बगल में पतरातू प्रखंड के पाली पंचायत किरीगड़ा गांव निवासी रेलवे कर्मी रविंदर सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मामला बरकाकाना राजकीय रेल थाना (GRP) का है. रविंदर सिंह बुधवार रात रेलवे स्टेशन अधिकारियों के फोन आने पर घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान परिजनों ने रविंदर के शव को बरामद किया. मृतक के चेहरे पर पत्थर के निशान थे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.