रामगढ़: आजादी के 72 साल बाद पतरातू प्रखंड के सांकी से रेल परिचालन शुरू हुआ. यह पैसेंजर ट्रेन सांकी से हटिया तक जाएगी. इसके साथ सांकी रेलवे स्टेशन और झुझीटोला हाल्ट का भी शुभारंभ किया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने हटिया से सांकी तक का सफर किया. रूट पर हसीन वादियों के साथ-साथ नई ट्रेन में सवार होकर लोगों ने लुत्फ उठाया. ट्रेन में आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:-रामगढ़ः निजी अस्पताल में बच्चा खरीद-बिक्री का मामला, अस्पताल संचालक पर केस दर्ज
ट्रेन सांकी से हटिया के बीच 48 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन सांकी, झुझीटोला, हुन्दूर, मेसरा, टाटीसिल्वे और नामकुम होते हुए हटिया स्टेशन पहुंचेगी. अगले वर्ष तक सांकी से बरकाकाना तक रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रांची से बरकाकाना होते हुए कोडरमा तक रेल सेवा शुरु हो जाएगी. हटिया से सांची के बीच 4 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होगा. यह सेवा शुरु होने से लोगों में काफी उत्साह है.