झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PVUNL ने 60 मजदूरों को गेट के बाहर का दिखाया रास्ता, विरोध में हंगामा

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कार्यरत 60 ठेका मजदूरों को काम करने से मना कर दिया गया है. इसके विरोध में मजदूरों ने पीवीयूएनएल के गेट को जाम कर दिया.

Ruckus in PVUNL, opposition of workers of PVUNL, Patratu Vidyut Utpadan Nigam Limited, पीवीयूएनएल में हंगामा, पीवीयूएनएल के मजदूरों का विरोध, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
गेट जामकर बैठे मजदूर

By

Published : Jan 8, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 6:11 PM IST

रामगढ़: पतरातू स्थित पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कार्यरत 60 ठेका मजदूरों को काम करने से मना कर दिया गया है. गेट के अंदर नहीं जाने देने के विरोध में पीवीयूएनएल के गेट को मजदूरों ने जाम कर दिया.

देखें पूरी खबर

गेट को किया जाम
जानकारी के अनुसार, इन 60 मजदूरों के पीवीयूएनएल के अंदर जाने की गेट पास की वैलिडिटी खत्म हो गई थी और उनको एक्सटेंड भी नहीं दिया गया. जिसके कारण दोबारा गेट का पास नहीं दिया गया है और जब मजदूर पहुंचे तब उन्हें प्रबंधन ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद मजदूरों ने विरोध करना शुरू किया और देखते ही देखते विस्थापित संघर्ष मोर्चा भी मजदूरों के पक्ष में खड़ा हो गया और सभी मजदूरों ने पीवीयूएनएल गेट के पास धरना दे दिया.

पुलिस पहुंची
वहीं, गेट जाम होने के कारण वहां कार्यरत सीआईएसएफ और मजदूरों के बीच काफी बहस भी हुई. मामले की जानकारी होने के बाद पतरातू पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले को शांत कराने में लग गई.

ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने नौकरशाही को आड़े हाथों लिया, कहा- पारदर्शिता से बच सकते हैं करोड़ों रुपए

आंदोलन और तेज होगा
हालांकि, विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के लोगों ने कहा कि यदि इन मजदूरों को दोबारा नहीं रखा जाता है तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा. विस्थापित संघ प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी मनमानी कर रही है, जिसका हम लोग विरोध करते हैं.

Last Updated : Jan 8, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details