झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंजाब रेजीमेंट को मिले 300 जवान, भगवत गीता पर हाथ रखकर खाई देश रक्षा की कसम

रामगढ़ में पंजाब रेजीमेंट सेंटर को 300 नए सिपाही मिले हैं. सिपाहियों ने भगवत गीता को साक्षी मानकर देश की रक्षा करने की कसम खाई.

पंजाब रेजीमेंट को मिले 300 जवान

By

Published : Nov 2, 2019, 9:57 PM IST

रामगढ़: पंजाब रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किलाहरी ड्रिल स्क्वॉयर में वाईएस 153वें कसम परेड में 300 नव प्रशिक्षित रंगरूटों को देश सेवा की शपथ दिलाई गई. रंगरूटों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. कसम परेड के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग सेना मेडल पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर शामिल रहे. इस दौरान 9 प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग सेना मेडल पीआरसी ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान नव प्रशिक्षित जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाएं, जो उन्हें प्रशिक्षण के दौरान सिखाए जाते हैं. ब्रिगेडियर ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर का हिस्सा बनने पर सभी जवानों को बधाई. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर भारतीय सेना को किसान को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत, सच्ची लगन वफादारी और दृढ़ निश्चय के साथ काम करना है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: रांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीपी सिंह का रिपोर्ट कार्ड

शपथ लेने के बाद किला हली ड्रिल स्क्वॉयर में 9 प्रशिक्षित जवानों ने पंजाब रेजीमेंट के मिलिट्री बैंड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड भी की. मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारक सेना मेडल पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर ने कहा कि सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और इमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करना है. पंजाब रेजीमेंट सेंटर का इतिहास काफी पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details