झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की नोटिस से मचा हड़कंप, सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने किया निरीक्षण

रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

रेल भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने को नोटिस के बाद मचा हड़कंप, सांसद जयंत और विधायक अंबा पहुंची
जयंत और अंबा

By

Published : Feb 9, 2020, 8:45 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे के नोटिस के बाद हड़कंप मचा है. सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के आस पास के लोगों को नोटिस दिया गया है. लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- सिमडेगा की दो हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए जाएंगी अमेरिका, एसपी से की मुलाकात

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे विभाग के अनुसार दर्जन से अधिक छोटे-छोटे दुकानदार और मकान मालिक विस्थापन का दंश झेलेंगे. रेलवे के नोटिस दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनलोगों ने पूरे साइड का विजिट किया है. यहां कोयले का काम हो रहा है जिसे शिफ्ट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वो जो भी काम करती हैं जनता के लिए करती हैं, जो लोग हैं उनके लिए व्यवस्था करनी होगी. किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details