झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः बिरसा हरित ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई, बागवानी से संबंधित समस्याओं का हुआ निराकरण

रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 में संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई. प्रखंड के कुल 22 पंचायतों में से 20 पंचायत में बागवानी से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया.

गवानी से संबंधित समस्याओं
पतरातू प्रखंड सभागार में सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई

By

Published : Feb 25, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 2:34 PM IST

पतरातू,रामगढ़ः रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 में संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जनसुनवाई हुई. प्रखंड के कुल 22 पंचायतों में से 20 पंचायत में बागवानी से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया. इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान जिन समस्याओं का निदान नहीं हुआ, उसका समाधान जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में किया जाएगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद, गोड्डा की है लड़की

पतरातू प्रखंड के 22 पंचायत में से 20 पंचायत के बागवानी से संबंधित सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, सरकारीकर्मी और लाभुक उपस्थित हुए. जनसुनवाई के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड में की गई आम बागवानी में बागवानी का घेराव करना, टीसीपी खुदवाना, पौधे का रख-रखाव सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. उपस्थित अधिकारियों की ओर से बागवानी में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और लाभुकों को निर्देश दिया गया कि जिन बागवानी में टीसीपी, बागवानी का घेराबंदी, सिंचाई का साधन नहीं है, वहां शीघ्र सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

पतरातू बीडीओ ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई के दौरान बहुत सारी समस्याएं आई है. प्रखंड में 138 एकड़ भूमि में आम बागवानी किया गया है, जिसमें लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या 167 है. बेरोजगारी भत्ता की समस्याओं का समाधान 10 दिनों में कर लेने का आश्वासन दिया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details