रामगढ़: लॉकडाउन की बंदिशों में जीने की मजबूरी के बीच दिख रहे बदलाव सुखद अहसास भी दे रहे हैं. इस दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. दिहाड़ी मजदूरों के कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके सामने परिवार के सदस्यों को भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. ऐसे में कई संगठन भूखों को भोजन कराने में आगे आ रही है. इसी कड़ी में 34 दिनों से लगातार पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के युवा अपने आसपास के क्षेत्रों में समस्या को दूर करने के लिए भोजन के साथ अन्य जरूरत के सामान भी दिया जा रहा है.
सोसाइटी लोगों की कर रही मदद
पतरातू के पीटीपीएस युथ वेलफेयर सोसाइटी के युवा सेवा भाव से लगातार 34 दिन से सोसाइटी के लोगों ने बिना किसी सरकारी सहयोग से सामुदायिक किचन (होम डिलीवरी) में लगभग 150 गरीब, असहाय, जरुरतमंद और दिहाड़ी मजदूरों को दोपहर और शाम दोनों टाइम का भोजन करा रहे है. जब हमने इन युवाओं से बात की तो दया, करुणा और प्रेम के भाव उन के चेहरे पर साफ नजर आ रहे थे. समाज सेवा करने की अनुभूति उनके चेहरे पर दिख रही थी.
संस्था के अध्यक्ष सुजीत पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद लोगों को महसूस हुआ कि जो लोग रोजाना कमाने खाने वाले हैं उन्हें दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जाए. जिसके बाद अपने साथियों के साथ बैठकर जब बात की तो सभी तैयार हो गए और हम सभी मिलकर खुद ही भोजन तैयार करने लगे और पैक कर जरूरतमंदों के घर पर जाकर पहुंचाने लगे.