झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए युवा, घरों पर करा रहे भोजन उपलब्ध

पतरातू के एक एनजीओ के युवा लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है. बता दें कि सोसायटी के युवा लगातार लॉकडाउन के दिन से ही जरूरतमंदों को घर पर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

PTPS Youth Welfare Society helping people during lockdown in ramgarh
पीटीपीएस युथ वेलफेयर सोसाइटी

By

Published : May 1, 2020, 5:48 PM IST

रामगढ़: लॉकडाउन की बंदिशों में जीने की मजबूरी के बीच दिख रहे बदलाव सुखद अहसास भी दे रहे हैं. इस दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. दिहाड़ी मजदूरों के कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके सामने परिवार के सदस्यों को भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. ऐसे में कई संगठन भूखों को भोजन कराने में आगे आ रही है. इसी कड़ी में 34 दिनों से लगातार पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के युवा अपने आसपास के क्षेत्रों में समस्या को दूर करने के लिए भोजन के साथ अन्य जरूरत के सामान भी दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

सोसाइटी लोगों की कर रही मदद

पतरातू के पीटीपीएस युथ वेलफेयर सोसाइटी के युवा सेवा भाव से लगातार 34 दिन से सोसाइटी के लोगों ने बिना किसी सरकारी सहयोग से सामुदायिक किचन (होम डिलीवरी) में लगभग 150 गरीब, असहाय, जरुरतमंद और दिहाड़ी मजदूरों को दोपहर और शाम दोनों टाइम का भोजन करा रहे है. जब हमने इन युवाओं से बात की तो दया, करुणा और प्रेम के भाव उन के चेहरे पर साफ नजर आ रहे थे. समाज सेवा करने की अनुभूति उनके चेहरे पर दिख रही थी.

संस्था के अध्यक्ष सुजीत पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद लोगों को महसूस हुआ कि जो लोग रोजाना कमाने खाने वाले हैं उन्हें दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जाए. जिसके बाद अपने साथियों के साथ बैठकर जब बात की तो सभी तैयार हो गए और हम सभी मिलकर खुद ही भोजन तैयार करने लगे और पैक कर जरूरतमंदों के घर पर जाकर पहुंचाने लगे.

प्रसिद्ध होटल संचालक भी दे रहे योगदान

यही नहीं क्षेत्र के एक प्रसिद्ध होटल संचालक की दुकान बंद होने से वह भी इस मुहिम में शामिल हो गए उनके कारीगर ने इच्छा जाहिर कि की वे लोग भी इसमें सहयोग करना चाहते हैं और वे लोग भी अब लगातार एक महीने से इस किचन में खाना बना रहे हैं. इसके साथ ही जाकर लोगों को भोजन बांट रहे हैं. वहीं, नीरज झा का कहना है कि इस विषम परिस्थिति में समाज के लिए कुछ करने का अवसर मिला है. विकट परिस्थिति में ही अपनों की पहचान होती है. यह काम करके काफी सुकून मिलता है.

ये भी देखें-EXCLUSIVE: दूसरे राज्यों में फंसे सभी मजदूरों को लाया जाएगा झारखंड, सभी को मिलेगा रोजगार: श्रम मंत्री

रांची जाकर जरूरतमंदों को कर रहे मदद

आम लोगों को सहयोग करते हुए सोसाइटी की एक टीम रोज रांची जाकर जरूरतमंद लोगों के लिए दवा लाने का भी कार्य कर रही है. पतरातू क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज करने में भी अहम भूमिका निभा रही है. पीटीपीएस क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में जाकर बड़कागांव विधायक ने उपलब्ध कराए गए मास्क का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ युवा सेनेटाइजर और मास्क भी जगह-जगह बांट रहे हैं ताकि इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details