रामगढ़:चितरपुर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून का विरोध इसलिए हो रहा है कि यह देश को संप्रदायों में बांटने वाला कानून है. हमें स्वामी विवेकानंद वाला भारत चाहिए.
कई प्रदेशों के सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद
इसमें सभी धर्मों के लोगों को रहने की जगह हो, सभा को दिल्ली से आए डॉ हसन रजा, रांची से पहुंचे दयामनी बरला, जगजीत सिंह सोनी सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संविधान की शपथ भी दिलाई गई. झारखंड रामगढ के चितरपुर में CAA, NPR, NCR के खिलाफ हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा झंडे के साथ एक आमसभा के रूप में प्रदर्शन किया. इस आमसभा में इनके साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के भी कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.