झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ भरी हुंकार, आनेवाले दिनों में होंगे देशव्यापी आंदोलन

रामगढ़ के चितरपुर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह बिल देश को संप्रदायों में बांटने वाला है, हमें स्वामी विवेकानंद वाला भारत चाहिए.

caa, सीएए
लोगों को संबोधित करते योगेंद्र यादव

By

Published : Jan 26, 2020, 10:48 AM IST

रामगढ़:चितरपुर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून का विरोध इसलिए हो रहा है कि यह देश को संप्रदायों में बांटने वाला कानून है. हमें स्वामी विवेकानंद वाला भारत चाहिए.

देखें पूरी खबर

कई प्रदेशों के सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद
इसमें सभी धर्मों के लोगों को रहने की जगह हो, सभा को दिल्ली से आए डॉ हसन रजा, रांची से पहुंचे दयामनी बरला, जगजीत सिंह सोनी सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संविधान की शपथ भी दिलाई गई. झारखंड रामगढ के चितरपुर में CAA, NPR, NCR के खिलाफ हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा झंडे के साथ एक आमसभा के रूप में प्रदर्शन किया. इस आमसभा में इनके साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के भी कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-RIMS में नर्सिंग की छात्राओं के साथ छेड़खानी, विरोध में बरियातू थाना का किया घेराव

देशभर में होगा कड़ा आंदोलन
इस सभा को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि CAA, NPR और NRC में ये वर्तमान सरकार लोगो को गुमराह कर रही है. उन्होंने लोगो से बलपूर्वक इस बात पर जोर देते हुए अपील किया कि अगर ये सरकार अप्रैल माह तक इस कानून में फेरबदल नहीं करती है तो हम देशभर में कड़े आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details