झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: सड़क सुरक्षा महीने के तहत कार्यक्रम की शुरुआत, वाहन चालकों को किया गया जागरूक - सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत

रामगढ़ में 32वें सड़क सुरक्षा महीने के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

program begins under road safety month in ramgarh
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

By

Published : Feb 10, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:36 AM IST

रामगढ़:सड़क हादसोंं पर लगाम लगाने के लिए 32वें सड़क सुरक्षा महीने के तहत रामगढ़ परिवहन कार्यालय और पुंदाग टोल प्लाजा की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ एसडीओ, रामगढ़ डीटीओ, पुंदाग टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई के अधिकारी और इंजीनियर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए और लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकें.

देखें पूरी खबर

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

सड़क सुरक्षा माह में 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' मंत्र के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. सड़क सुरक्षा महीना 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है. टोल प्लाजा में 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें आंखों की जांच में लिए कैंप, ड्राइवरों के हेल्थ चेकअप के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

ये भी पढ़े-गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ


सुरक्षित यात्रा काफी महत्वपूर्ण

रामगढ़ परिवहन पदाधिकारी सौरव प्रसाद ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान सुरक्षित यात्रा काफी महत्वपूर्ण होती है. लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इसके साथ ही जो साइन बोर्ड सड़क के किनारे लगे हुए हैं, उन पर भी ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़े-गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ

यातायात नियमों का पालन करने की अपील
एसडीओ कृति ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है. विशेषकर युवा वर्ग से अपील की कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें और पूरी सावधानी बरतें. अपनी गाड़ी का रखरखाव और शहर में चलने पर स्कूल, हॉस्पिटल के पास हॉर्न न बजाएं. इसके साथ ही गाड़ी के सभी वैध कागजात भी लेकर साथ में चलें. आप सुरक्षित यात्रा करेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा. इसलिए सुरक्षित यात्रा करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details