झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः उत्पाद विभाग की नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 14 लीटर जब्त - रजरप्पा में नकली शराब बरामद

रामगढ़ उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 14 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं उत्पाद विभाग ने जहां-तहां नदी किनारे और जंगलों में छुपा कर रखें नकली विदेशी शराब को जब्त किया है.

रामगढ़ः उत्पाद विभाग की नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 14 लीटर जब्त
जब्त शराब

By

Published : Mar 8, 2020, 4:41 PM IST

रामगढ़ः जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 14 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद किया. होली के मद्देनजर लगातार जिले में नकली विदेशी शराब और महुआ शराब को लेकर छापेमारी कर रही है, कई जगहों पर शराब को जब्त भी किया जा रहा है और महुआ शराब की भट्ठियों को भी तोड़ा जा रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- सिविल कोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन, न्यायाधीशों को पगड़ी पहनाकर दी गई शुभकामनाएं

इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा मंदिर पर क्षेत्र भैरवी नदी के आसपास छापेमारी की जहां उत्पाद विभाग की टीम को देखकर शराब बेचने वाले तस्कर फरार हो गए. वहीं उत्पाद विभाग ने जहां-तहां नदी किनारे और जंगलों में छुपा कर रखे नकली विदेशी शराब को जब्त किया है. शराब तस्कर को भी उत्पाद विभाग ने चिन्हित कर लिया है. नकली विदेशी अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन दुकानदार होटल मालिक और शराब माफिया आसपास चोरी छुपे नकली विदेशी शराब उपलब्ध करा रहे हैं. इसको लेकर उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है, बावजूद इसके तस्कर अवैध शराब को खपाने में लगे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details