रामगढ़: दुलमी प्रखंड के पोटमदगा-कुल्ही मार्ग में स्थित पुल भैरवी नदी में समा गया है. इस पुल को पार करने के लिए हर रोज ग्रामीण मौत से जूझ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
पोटमदगा पुल के ऊपर से 4 फीट पानी बहने के बाद लोगों ने मिलकर जुगाड़ की नाव बनाई है. लोगों ने ट्यूब में हवा भरकर ऊपर बांस चचरी बांधकर नाव बनाया है. इसके सहारे एक बार में 5 से 6 ग्रामीण नदी पार कर रहे हैं. जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. लोगों का कहना है कि यह पुल ही एकमात्र माध्यम है, जिससे गोला, सिकिदिरी और रांची जाया जा सकता है. दूसरा रास्ता 10 किलोमीटर तय करना पड़ता है.