रामगढ़: जिले के कुजू रेलवे स्टेशन साइडिंग में नक्सली संगठन टीएसपीसी की धमक देखने को मिली. नक्सलियों ने कुजू रेलवे साइडिंग में पोस्टर और बैनर चिपकाया है. बैनर और पोस्टर मिलने के बाद रेलवे कर्मियों और लोगों के बीच दहशत का माहौल है. कुजू रेलवे साइडिंग पर इस तरह की वारदात पहली बार हुई है.
नक्सलियों ने कुजू रेलवे स्टेशन साइडिंग में चिपकाया पोस्टर और बैनर, दहशत का माहौल - कुजू रेलवे स्टेशन साइडिंग में पोस्टरबाजी
रामगढ़ के कुजू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल है. वहीं, पुलिस पोस्टर को हटा दी है और जांच में जुट गई है.
![नक्सलियों ने कुजू रेलवे स्टेशन साइडिंग में चिपकाया पोस्टर और बैनर, दहशत का माहौल Kuju railway station in ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9879739-thumbnail-3x2-ramgarh.jpg)
ये भी पढ़ें:गरीब सवर्णों के आरक्षण मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित
सूचना मिलने के बाद कुजू पुलिस बैनर और पोस्टर उखाड़कर अपने साथ ले गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पोस्टर को लेकर स्थानीय जगत करमाली ने बताया कि स्टेशन पर पोस्टरबाजी होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पूरे मामले में कुजू रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एके सिंह ने बताया कि ऐसी घटना फर्स्ट टाइम हुई है. इस घटना के बाद रेलवे स्टाफ में भी दहशत का माहौल है. नक्सलियों की पोस्टर में मुख्य रूप से सामंतवाद साम्राज्यवाद पूंजीवाद मुर्दाबाद की बातें लिखी हुई है. इसके साथ ही माओवादी विचारधारा जिंदाबाद की बाते लिखी हुई थी.