रामगढ़ः रांची से देवघर श्रावणी मेला में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादस में 15 पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं जिसमें 5 की हालत बेहद गंभीर है.
रामगढ़: पुलिसकर्मियों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, 15 घायल 5 की हालत गंभीर - झारखंड न्यूज
श्रावणी मेला में ड्यूटी के लिए देवघर आ रहे पुलिसकर्मियों का वाहन रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 5 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
ये भी पढ़ें-कथित नरबलि मामला: टॉफी के बहाने बच्ची को बुलाया था घर, फिर कर दी हत्या, आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
जानकारी के अनुसार, झारखंड सशस्त्र पुलिस के जवानों देवघर लाया जा रहा था इसी दौरान रामगढ़ के रजरप्पा थाना इलाके में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसकी जानकारी जैसे ही सिकदरी और रजरप्पा पुलिस को लगी वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया.