झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों

रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांके बार स्थित होटल से पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक देसी पिस्टल 10 जिंदा कारतूस दो मैगजीन और 86500 नकद जब्त किए हैं.

police-who-come-carry-out-some-incident-arrested-two-criminals-from-the-hotel
police-who-come-carry-out-some-incident-arrested-two-criminals-from-the-hotel

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 9:48 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़:पुलिस ने दो अपराधियों को एक होटल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की मंशा से रामगढ़ आए थे. इनके पास से देसी पिस्टल के साथ-साथ नगदी और गाड़ी की भी बरामदगी हुई है. इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांकेबार से हुई है.

बता दें कि एसपी पीयूष पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने पुलिस दल के साथ टायर मोड़ कांकेबार के द हार्ट रेजिडेंसी होटल में छापेमारी की. वहां से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और 86हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं. पुलिस की टीम ने इस छापेमारी में दो कार और पांच मोबाइल भी जब्त किए हैं.

इसे भी पढ़ें:Latehar Crime News: वाहन चोरी करने आए थे लोहरदगा से अपराधी, हथियार के साथ दो को पुलिस ने धर दबोचा

बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रामगढ़ पहुंचे थे. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक सिंह सिजुआ धनबाद का रहने वाला है तो दूसरा दुर्गा प्रसाद बोकारो का रहने वाला है. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचे थे. हमें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में दोनों अपराधी मौजूद हैं, जिसके बाद वहां छापेमारी की गई, उन्हें दबोच लिया गया.

उन्होंने आगे कहा कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इसके साथ ही दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. छापेमारी के दौरान उनके पास से 86500 कैश, देसी पिस्टल और दस राउंड गोली बरामद किए गए हैं. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहींं दिया, जिस वजह से सभी हथियार को अवैध करार देते हुए सूची तैयार कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले दोनों रांची और तेनुघाट से भी जेल जा चुके हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 9:48 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details