रामगढ़: जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधी किशोर पांडे की पत्नी निशि पांडे के काफिले को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने काफिले से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं चार गाड़ियों को थाना लाकर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कई दिनों से निशि पांडे के काफिले में अपराधी तत्व और संदिग्ध लोग क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर घूम रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली ती कि निशि पांडे अपने काफिले के साथ पतरातू लौट रही है. उसी दरमियान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निशि पांडे के काफिले की जांच की गई. जांच के दौरान काफिले से अमित बख्शी नामक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.