रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल हत्याकांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि युवती के भाई ने ही अपने फुफरे भाई और 2 दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या की है. इसके बाद आरोपियों ने शव को जलाने की भी कोशिश की.
रामगढ़: प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाई निकला बहन का हत्यारा - Ramgarh News
रामगढ़ में बीते दिनों हुए प्रेमी युगलों के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगलों की हत्या युवती के भाई ने ही की है.
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतका के भाई श्याम उरांव को अपनी बहन अनीता कुमारी का प्रेम प्रसंग राजकुमार बेतिया से पसंद नहीं था. इसको लेकर कई बार वो अपनी बहन और राजकुमार को धमकी भी दे चुका था. हालांकि प्रेमी युगलों ने उसकी बात को अनदेखा किया. इसके बाद श्याम ने साजिश के तहत फोन कर बहन और उसके प्रेमी को घाघरा हटूआ टूंगरी पहाड़ी पर बुलाया और वहां अपने फुफेरे भाई अंजन उराव और दोस्त मनोज प्रजापति व अमित कुमार लिंडा के सहयोग से लोहे की रॉड से दोनों की हत्या कर दी.
गौरतलब है कि 17 जून 2019 को देर रात सालगो और भंडारा से भागे प्रेमी युगल राजकुमार बेदिया और अनिता कुमारी की बासल थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई. इसके बाद 23 जून को पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा हतुवा टुंगरी पहाड़ी पर एक लड़का और एक लड़की का शव पड़ा है. पुलिस शिनाख्त में पता चला कि दोनों शव प्रेमी युगल के ही हैं.