रामगढ़: होली के मद्देनजर हुड़दंगियों से निपटने के लिए गोला पुलिस ने रकुवा में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी, ECL के 14 ट्रॉली बॉक्स बरामद, एक गिरफ्तार
छापेमारी जारी
छापेमारी के दौरान शराब तस्कर शराब छोड़ कर फरार हो गए. ज्यादातर होली और मार्च एंडिंग को लेकर शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं और नकली शराब को ग्रामीण इलाकों में खपाने के लिए होटलों और परचून की दुकानों का सहारा लेते हैं. हालांकि कुछ दिनों से डीजीपी के आदेश के बाद रामगढ़ पुलिस अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है. लेकिन शराब माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. गोला थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि इस मामले में दुकान के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.