झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: 7 जुआरियों को पुलिस ने छापेमारी करते हुए किया गिरफ्तार, 8 बाइक हुई जब्त

रामगढ़ जिले में रजप्पा पुलिस ने छापेमारी करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक से मिली सूचना के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक के पीछे छापेमारी की गई. वहीं छापेमारी में 6840 रुपये नगद और आठ बाइक जब्त की गई है.

ramgarh news in hindi
जुआरी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 6:32 PM IST

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआई तालाब के पास पंजाब नेशनल बैंक के पीछे पुलिस ने छापेमारी कर सात जुआरियों को पकड़ा. पुलिस ने सभी पर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं मौके से बाइक और नगदी भी बरामद की है.


रजरप्पा पुलिस ने की छापेमारी
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखकर जुआरी इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने जुआ खेल रहे 15-20 लोगों में से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन लोग भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें-झारखंड DGP एमवी राव ने किया दावा, पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर बरती जा रही एहतियात


छापेमारी करते हुए नगदी और बाइक की जब्त
वहीं छापेमारी करते हुए पुलिस ने मौके से 6840 रुपये नगद और आठ बाइक भी जब्त किया गया है. सभी पर कांड अंकित किया गया है. उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया कि लोग जुआ न खेलें, यह सामाजिक और आर्थिक रूप से ठीक नहीं है

ये जुआरी हुए हैं गिरफ्तार
धवैया निवासी मदन करमाली, सांडी निवासी सुरेंद्र महतो, बढ़न पहान, चितरपुर निवासी सुरेश कुम्हार, रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी बिरजू प्रसाद, मनोज पोद्दार और ब्रजमोहन मांझी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details