झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

45 नव प्रशिक्षु दारोगा ने रामगढ़ जिले में दिया योगदान, एसपी ने सिखाए गुर - नव प्रशिक्षु दारोगा

रामगढ़ में पुलिस सभा का आयोजन किया गया. रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. एसपी ने कई गुर सिखाएं.

पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा

By

Published : Oct 30, 2019, 9:54 AM IST

रामगढ़: 2018 बैच के 45 नव प्रशिक्षु दारोगा व्यवहारिक परीक्षण और पुलिसिंग के गुर सीखेंगे. सभी 45 दारोगा ने रामगढ़ जिले में योगदान दे दिया है. रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस सभा के दौरान रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में इन्हें जानकारी दी.

पुलिस सभा का आयोजन

पुलिस सभा का आयोजन
रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब खाकी पहनते हैं तो पूरे पुलिस महकमे की साख जुड़ी होती है. एसपी ने नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को पुलिसिंग के दौरान आम लोगों से उनका व्यवहार कैसा हो, बेहतर पुलिस कर्मी बनने के लिए आम लोगों में पहचान और पकड़ जरूरी है. ये सारी बातें बताई.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ थाना प्रभारी पर असंसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप, भाजपा नेताओं ने थाने में दिया धरना

'जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा'
एसपी ने बताया कि जो वह सीखेंगे वह पूरे जीवन में काम आएगा. उनके कलम पर पकड़ जितनी मजबूत होगी उतना ही काम बेहतर कर पाएंगे. थानों में विभिन्न पंजियों को गंभीरता से समझें और उनका अध्ययन करें. अगर कोई पंजी अधूरा है तो उसे पूरा करें. उन्होंने कहा कि अनुसंधान, विधि व्यवस्था और कानून के बारे में अच्छी तरह समझें. निष्ठा से कार्य करने पर आगे सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details