रामगढ़: 2018 बैच के 45 नव प्रशिक्षु दारोगा व्यवहारिक परीक्षण और पुलिसिंग के गुर सीखेंगे. सभी 45 दारोगा ने रामगढ़ जिले में योगदान दे दिया है. रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस सभा के दौरान रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिसिंग की बारीकियों के बारे में इन्हें जानकारी दी.
पुलिस सभा का आयोजन
रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुलिस केंद्र के रामगढ़ में पुलिस सभा के दौरान नव प्रशिक्षु दारोगा को पुलिसिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब खाकी पहनते हैं तो पूरे पुलिस महकमे की साख जुड़ी होती है. एसपी ने नव प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को पुलिसिंग के दौरान आम लोगों से उनका व्यवहार कैसा हो, बेहतर पुलिस कर्मी बनने के लिए आम लोगों में पहचान और पकड़ जरूरी है. ये सारी बातें बताई.