रामगढ:जिले में सैट-1 के सिपाही ने खुदकुशी कर ली है. सिपाही का नाम प्यारे लाल बताया जा रहा है जिसने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के द्वारा शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया. जवान ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच में वरीय पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं.
रामगढ़ में पुलिस जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - soldier commits suicide
रामगढ़ में पुलिस जवान प्यारे लाल ने खुदकुशी कर ली है. पत्नी के साथ विवाद के बाद फांसी लगाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस जवान प्यारे लाल
पुलिस जवान ने घर में लगाई फांसी: खबर के अनुसार रामगढ़ पुलिस के सैट-1 के जवान प्यारेलाल कल देर रात ड्यूटी कर न्यू बगीचा स्थित अपने आवास पहुंचा. घर आने के बाद पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई. उसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया. सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो देखा कि पति प्यारे लाल फांसी के फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद आस पास के लोगों के द्वारा रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद पत्नी और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद फांसी के कारणों को लेकर कयास लगाया जा रहा है.
Last Updated : May 16, 2022, 4:23 PM IST