रामगढ़: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस दिन रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है. इसके अलावा रामगढ़ पुलिस बेसहारा लोगों को खाना भी खिला रही है. कोरोना महामारी के कारण बीते 22 मार्च से 14 अप्रैल तक लगातार झारखंड समेत पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है.
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और अन्य राज्यों से आए मजदूरों और लाचारों के बीच देखने को मिल रहा है. लोगों को खाने तक के लाले पड़े हुए हैं. इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए रामगढ़ पुलिस जिले के अलग-अलग 6 पुलिस थानों में खाना बनवाकर सभी लोगों को खिला रही है.