झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भुरकुंडा ओपी परिसर में आत्महत्या, फांसी लगाकर रसोइये ने दी जान - आत्महत्या का मामला

रामगढ़ के भुरकुंडा ओपी परिसर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को ओपी में कार्यरत रसोइये ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कई दिनों से पारिवारिक कारणों को लेकर तनाव में था. ओपी परिसर में रसोइये की आत्महत्या से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

police-cook-committed-suicide-in-ramgarh
रामगढ़

By

Published : Aug 30, 2022, 7:53 AM IST

रामगढ़ः जिला के भुरकुंडा ओपी परिसर (Bhurkunda OP Complex) में पुलिस कुक बीरबल राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Ramgarh Police cook suicide) कर ली है. सूचना के बाद परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित जिला के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पंचायत में पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल


जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह बीरबल राम ने चूल्हा जलाया. सब्जी बनाने के लिए कददू काटकर तैयार किया. बीरबल का पुत्र भी परिसर में मौजूद था. लेकिन दिन के उजाले में परिसर में स्थित पेड़ जिस पर उसने फांसी लगाई (cook suicide by hanging) थी, वहां चारों ओर गंदगी पसरी हुई रहती है, जिस वहज से उस कोने में लोगों का आना-जाना कम ही रहता है. काफी वक्त के बाद किसी की नजर बीरबल के शव पर (suicide in Bhurkunda OP) पड़ी तो ओपी परिसर में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद एसपी पीयुष पांडेय, सार्जेंट मेजर और पतरातू अंचल इंस्पेक्टर भुरकुंडा ओपी परिसर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि बीरबल पारिवारिक कारणों से काफी तनाव (Police cook committed suicide) में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल (Ramgarh Sadar Hospital) भेज दिया है.

यहां बता दें कि बीरबल राम ने अवकाश के लिए ओपी प्रभारी को आवेदन दिया था, उसकी छूट्टी भी स्वीकृत हो चुकी थी. सोमवार को ही उसे अपने मेदिनीनगर (डालटनगंज) के पोलपोल गांव जाना था. लेकिन किन कारणों से वह गांव नहीं गया, यह वरीय पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं. इधर बीरबल राम के पुत्र नागेंद्र ने बताया कि उसके पिता से तीन-चार दिन पहले फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद रविवार को पुत्र अपने घर डालटनगंज से पिता के पास भुरकुंडा पहुंचा. पिता लगातार दस्त से परेशान थे, वह काफी कमजोर हो गए थे. पुत्र के अनुसार डॉक्टर की सलाह पर उसने उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उन्हें दो बोतल स्लाइन भी चढ़ाई गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details