झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: पुलिस का जागरूकता अभियान, साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी - रामगढ़ में जागरूकता अभियान

रामगढ़ में पुलिस ऑनलाइन साइबर ठगी से बचने के लिए एक महीने से जागरूकता अभियान चला रही है. इसकी शुरुआत शहर के एसबीआई मुख्य शाखा में स्टीकर, बैनर लगाकर और पंप्लेट देकर की गई.

Police awareness campaign in ramgarh
पुलिस का जागरूकता अभियान

By

Published : Oct 5, 2020, 8:12 PM IST

रामगढ़:जिला पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. शहर के एसबीआई मुख्य शाखा में स्टीकर, बैनर लगाकर और पंप्लेट देकर इसकी शुरुआत हुई. साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया कि साइबर ठगी से कैसे बचे.

देखें पूरी खबर

साइबर अपराध रोकना प्राथमिकता

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यापार और नौकरी के नाम पर साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. वो लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति फोन पर बैंक डिटेल, अकाउंट डिटेल, OTP एटीएम, पिन, पासवर्ड, जैसी जानकारी मांगता है, तो लोगों को तत्काल सतर्क हो जाना चाहिए. फोन पर कोई भी जानकारी उपलब्ध कराना उनके लिए खतरनाक हो सकता है.

फोन पर ना दें जानकारी

मुख्य शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि लोग ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए फोन पर किसी को भी कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए. साथ ही साथ लोगों को किसी भी झांसे में नहीं आना चाहिए क्योंकि लालच में पढ़ने से उनकी गाढ़ी कमाई लूटा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार कहा कि रामगढ़ जिले में विभिन्न बैंकों की 130 शाखाएं 110 एटीएम काउंटर हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी पैसे का ट्रांजक्शन होता रहता है. साइबर अपराध के प्रति जिले वासियों को जागरूक करने का लक्ष्य पुलिस ने उठाया है. यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा. ताकि जिले के हर परिवार तक यह संदेश पहुंच सके. जिले में साइबर थाना तो नहीं है. लेकिन साइबर सेल काफी सक्रिय है. इस सेल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details