रामगढ़:जिला पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. उनके पास से एक पिकअप गाड़ी, 15 लीटर डीजल और 14 खाली गैलन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अपराधियों के तीन साथी फरार होने में सफल रहे.
खड़े वाहनों से करते थे डीजल चोरी
जानकारी के अनुसार छतरमांडू के पास पिकअप वैन में 5 लोगों के सवार होने की जानकारी रामगढ़ थाना प्रभारी को मिली. रामगढ़ थाना प्रभारी ने गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा जैसे ही गश्ती दल वहां पहुंचा वैसे ही आनन-फानन में वे लोग गाड़ी लेकर भागने लगे. गश्ती दल पीछा करते हुए थोड़ी ही दूर गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी रुकते ही गाड़ी में सवार पांचों अपराधी भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने दौड़ाकर दो लोगों को पकड़ा, जिनके नाम चंद्रभूषण सिंह और बबलू अंसारी है. ये लोग धनबाद से बरही तक सड़क के किनारे खड़े ट्रकों में से डीजल चोरी कर धनबाद में कम दामों में बेच देते थे और हिस्सा पांचों में बांट लेते थे.