झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 10 किलो गांजा समेत 1 तस्कर गिरफ्तार - गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ में जिले में नशे के कारोबार को लेकर पुलिस काफी सख्ती बरत रही है. शहर के थाना चौक के पास से एक कार से करीब 10 किलो गांजा और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को जेल भेजा है.

Police arrested two smugglers with 10kg gaanja in ramgarh
पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 8:37 AM IST

रामगढ़: जिला पुलिस अवैध नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसे लेकर कई निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में शहर के थाना चौक के पास हजारीबाग की ओर जा रहे एक कार से करीब 10 किलो गांजा और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. जबकि 2 लोग पुलिस की लापरवाही के कारण भागने में सफल हो गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- चाईबासा: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एक लाख रुपये समेत 10 किलो गांजा बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में गांजा की तस्करी कर हजारीबाग ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर थाना चौक में कार को पकड़ा गया. जिसके बाद जब गाड़ी को चेक किया गया तब गाड़ी में से करीब एक लाख रुपये का 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. हालांकि जैसे ही गाड़ी को रोका गया और जांच शुरू की गई तो, गाड़ी में सवार 3 लोगों में से 2 लोग भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details