रामगढ़: जिला पुलिस अवैध नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसे लेकर कई निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में शहर के थाना चौक के पास हजारीबाग की ओर जा रहे एक कार से करीब 10 किलो गांजा और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. जबकि 2 लोग पुलिस की लापरवाही के कारण भागने में सफल हो गए.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल